ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामअभी नहीं हुआ उपाय तो गर्मी में फिर झेलेंगे जल संकट

अभी नहीं हुआ उपाय तो गर्मी में फिर झेलेंगे जल संकट

ग्रामीणों को हर साल गर्मी में पेयजल की होती है परेशानी अअ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ...

अभी नहीं हुआ उपाय तो गर्मी में फिर झेलेंगे जल संकट
हिन्दुस्तान टीम,सासारामMon, 08 Feb 2021 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बिक्रमगंज। अगर प्रखंड प्रशासन व पीएचईडी ने पेयजल संकट दूर करने का उपाय अभी नहीं किया, तो गर्मी के दिनों में लोगों को एक बार फिर जल संकट का सामना करना पड़ेगा। शहर के ढिबरा मोहल्ला, दावथ प्रखंड के बभनवल, संझौली के मोतिहारी, जमुहारी, तेंदुआ आदि कई गांवों में गर्मी के दिनों में जलस्तर खिसक जाने से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए सरकार ने हर घर नल का जल योजना शुरू की है। लेकिन, अभी तक सभी गांवों में इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

बिक्रमगंज प्रखंड के गांवों में 1200 सरकारी चापाकल गाड़े गए हैं। लेकिन, विशेष मरम्मत के अभाव में करीब तीन से चार सौ चापाकल बंद हैं। प्रखंड कार्यालय के कर्मी ने बताया कि पूरे प्रखंड में 12 पंचायत हैं, जिसमें नल-जल योजना शुरू है। अभी तक सभी पंचायतो के वार्ड में इस योजना का काम पूर्ण नहीं हुआ है। सिर्फ साठ से सत्तर वार्ड में ही योजनाएं पूर्ण हो सकी हैं। अभी भी करीब एक सौ वार्डों की योजनाएं अधूरी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें