ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामसभी विद्यालय बंद, तो महुआ बीन रहे बच्चे

सभी विद्यालय बंद, तो महुआ बीन रहे बच्चे

परिजनों को बच्चों की पढ़ाई से ज्यादा सालभर पेट भरने की है चिंता ग ग ग ग ग ग ग ग ग...

सभी विद्यालय बंद, तो महुआ बीन रहे बच्चे
हिन्दुस्तान टीम,सासारामWed, 28 Apr 2021 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

चेनारी।कैमूर पहाड़ी की तराई वाले विद्यालय बंद हैं। स्कूल के बंद होने से बच्चे इन दिनों पढ़ाई लिखाई छोड़कर अपने परिजनों के साथ महुआ बीन रहे हैं। वह सुबह में चार बजे भोर से लेकर शाम तक महुआ बीन रहे हैं। उनके परिजनों को बच्चों की पढ़ाई से ज्यादा चिंता सालभर पेट भरने की है। शिक्षक भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि सरकारी विद्यालय में कोरोना वायरस को लेकर बंदी के बाद बच्चे घर पर पढ़ाई-लिखाई नहीं कर रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में गरीबी के कारण अधिकांश परिवारों के लोग तीखी धूप में भी महुआ बीन रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें