ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामचाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द

चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द

सासाराम। रेलवे सुरक्षा बल ने गुरुवार को स्थानीय सासाराम रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 04223 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, जो वाराणसी जा रही थी, के एक कोच से चार वर्षीय बच्चे को बरामद किया है। वह ट्रेन...

चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सासारामThu, 26 Aug 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सासाराम। रेलवे सुरक्षा बल ने गुरुवार को स्थानीय सासाराम रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 04223 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, जो वाराणसी जा रही थी, के एक कोच से चार वर्षीय बच्चे को बरामद किया है। वह ट्रेन में लावारिस हालत में रो रहा था। आरपीएफ को एक व्यक्ति ने सूचना दी, तो उपनिरीक्षक प्रभुनाथ व उप निरीक्षक आरके राय ने उस बच्चे के पास पहुंचकर पूछताछ की। ज्ञात हुआ की वह बच्चा ट्रेन में सीट पर सो रहा था। जागने के बाद मां को खोजने लगा। उसके पास एक प्लास्टिक झोला भी था, जिसमें बच्चे की मां पूनम कुमारी के कपड़े और स्कूल का प्रमाण पत्र भी था। बच्चे को झोला के साथ सासाराम स्टेशन पर उतारा गया। बच्चे का नाम कमलेश है। बच्चे को चाइल्ड लाइन सासाराम के हवाले कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें