
अधिकारी आमने-सामने, कृषि महा अभियान पर लगा ब्रेक
संक्षेप: शिवसागर, एक संववाददाता। ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब
शिवसागर, एक संववाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कृषि महा अभियान पर सोमवार को ब्रेक लग गया। सीओ सिन्हा अभय कुमार ने बताया कि अंचल क्षेत्र में 199 मौजा हैं। जिसमें किसान सलाहकारों, आवास सहायकों, राजस्व कर्मचारियों आदि को घर-घर जाकर पंजी पर्ची का वितरण करना है। लेकिन बीडीओ अशोक कुमार द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मियों को महाअभियान में कार्य करने से मना किया गया है। जिससे वितरण कार्य बाधित हो गया है। वहीं मामले में सीओ ने डीएम को पत्र लिखकर कर मार्गदर्शन मांगी है। विदित हो कि राजस्व विभाग द्वारा भूमि का डिजिटलाइजेशन करने के साथ खाता संख्या, मौजा, रकबा आदि में सुधार कराने के लिए 16 अगस्त से अभियान की शुरूआत की गई है।
सीओ ने डीसीएलआर से भी कार्य अवधि में कार्य के निष्पादित करने के लिए मार्गदर्शन मांगी है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




