Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsGovernment s Agricultural Mega Campaign Stalled Due to Employee Restrictions in Shiv Sagar
अधिकारी आमने-सामने, कृषि महा अभियान पर लगा ब्रेक

अधिकारी आमने-सामने, कृषि महा अभियान पर लगा ब्रेक

संक्षेप: शिवसागर, एक संववाददाता। ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब

Mon, 18 Aug 2025 07:29 PMNewswrap हिन्दुस्तान, सासाराम
share Share
Follow Us on

शिवसागर, एक संववाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कृषि महा अभियान पर सोमवार को ब्रेक लग गया। सीओ सिन्हा अभय कुमार ने बताया कि अंचल क्षेत्र में 199 मौजा हैं। जिसमें किसान सलाहकारों, आवास सहायकों, राजस्व कर्मचारियों आदि को घर-घर जाकर पंजी पर्ची का वितरण करना है। लेकिन बीडीओ अशोक कुमार द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मियों को महाअभियान में कार्य करने से मना किया गया है। जिससे वितरण कार्य बाधित हो गया है। वहीं मामले में सीओ ने डीएम को पत्र लिखकर कर मार्गदर्शन मांगी है। विदित हो कि राजस्व विभाग द्वारा भूमि का डिजिटलाइजेशन करने के साथ खाता संख्या, मौजा, रकबा आदि में सुधार कराने के लिए 16 अगस्त से अभियान की शुरूआत की गई है।

सीओ ने डीसीएलआर से भी कार्य अवधि में कार्य के निष्पादित करने के लिए मार्गदर्शन मांगी है।