निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी
(युवा पेज) ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब

सूर्यपुरा, एक संवाददाता।
राज राजेश्वरी प्लस टू उच्च विद्यालय में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्रों के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए। छात्रों ने निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से सजग होने के बारे में बताया।
निबंध प्रतियोगिता में 12वीं की अनिशा कुमारी प्रथम स्थान पर रही। नौंवी कक्षाकी सत्या कुमारी दूसरे व इसी कक्षा की गायत्री दास तीसरे स्थान पर रहीं। स्लोगन में प्रथम स्थान पर 12वीं की आकृति कुमारी, दूसरे स्थान पर नौंवी की सत्या कुमारी तथा तीसरा स्थान पर इसी कक्षा की अनामिका पांडेय रही। वहीं क्वीज में प्रथम स्थान पर नौवीं की प्रतिमा कुमारी, दूसरे स्थान पर इसी कक्षा की गायत्री कुमारी व तीसरे स्थान 10वीं की छोटी कुमारी रही। संचालन शिक्षक डॉ. सुभाष कुमार ने किया। बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं। इसका सीधा प्रभाव छात्रों पर दिख रहा है। उत्साह व तैयारी के साथ छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में भाग लिए। मौके पर में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह के साथ कई शिक्षक शामिल थे।
