कोरोना गाइड लाइन की उड़ रही धज्जियां
नौहट्टा। एक संवाददाता v v v ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब

नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है ,लेकिन प्रशासन व ग्रामीण इससे लापरवाह हैं। कहीं भी सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। दूसरी ओर कोरोना के डर के कारण स्थानीय चिकित्सक भी अस्पताल बंद कर चुके हैं।
सूत्रों की मानें तो शादी विवाह के इस मौसम में एक सौ लोगों को ही शामिल होना है। लेकिन, प्रशासन के इस निर्देश की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। शादी में चार-पांच सौ लोगों की भीड़ जुट रही है। विवाह में भोजन के लिए काफी भीड़ हो रही है। लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं, डांस का भी आयोजन किया जा रहा है।
इलाके में बाजार हो या चौक चौराहा, हर जगह गाइड लाइन की अवहेलन की जा रही है। अधिकांश लोग बगैर मास्क के घूम रहे हैं। प्रशासन की सख्ती के बाद भी गांवों में कोई प्रभाव नहीं देखने को मिल रहा है। लोग आमदिनों की तरह जी रहे हैं। रेफरल अस्पताल के प्रभारी डा. मुकेश कुमार बताते हैं कि ऐसी स्थिति रही तो आगे आने वाले दिन काफी भयावह होंगे। इससे सबसे अधिक खतरा डाक्टर को होगा। लोगों की लापरवाही का नतीजा कई डाक्टर भुगत रहे हैं। वहीं, बीडीओ अनुराग आदित्य व थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मास्क की जांच प्रतिदिन की जा रही है।
