ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासाराममारपीट व गोलीबारी में 21 पर प्राथमिकी, 16 को जेल

मारपीट व गोलीबारी में 21 पर प्राथमिकी, 16 को जेल

नोखा। एक संवाददाता अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ

मारपीट व गोलीबारी में 21 पर प्राथमिकी, 16 को जेल
हिन्दुस्तान टीम,सासारामTue, 14 Apr 2020 02:28 PM
ऐप पर पढ़ें

नोखा। एक संवाददाता

थाना क्षेत्र के हसनाडीह गांव में सोमवार की शाम दो पक्षों में एक किशोरी से छेड़खानी मामले में दोनों पक्षों से 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें जीतेंद्र साह ने 10 व दूसरे पक्ष के इस्राइल अंसारी ने 11 लोगों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है।जीतेंद्र साह ने एफआईआर में आरोपित पर गोली चलाने की बातें कही हैं। जिसमें पप्पू साह को पैर में गोली लगने का आरोप है। वहीं इस्राइल अंसारी के अनुसार बोली बोलने को ले परिजनों ने घर पहुंच मारपीट शुरू की। इसके बाद विवाद बढ़ा। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस भी बरामद की है। मामले की जांच चल रही है। दो पक्षों में मारपीट की घटना के बाद तनाव को ले मंगलवार को एसडीओ, डीएसपी, पुलिस इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष हसनाडीह पहुंच मामले की जांच की। डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि दोनों पक्षों से दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 16 लोगों को गिरफ्तार की है। जिन्हें मंगलवार को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

विदित हो कि सोमवार की शाम किशोरी पर कुछ युवकों के फब्तियां कसने को ले उभरे विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई। जिसमें आठ लोग जख्मी हो गए। इस दौरान एक पक्ष द्वारा चलाई गई गोली पप्पू साह के पैर में लगी। घटना की सूचना पर डीएसपी नोखा, बघैला, धरमपुरा थाना की पुलिस के साथ गांव पहुंचे। जख्मियों को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें