बीज की कमी के कारण वितरण के काम को रोका
(पेज चार के लिए) अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ

शिवसागर, एक संवाददाता।
प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन में कमी के कारण रबी फसल की बीजों का वितरण रोक दिया गया है। बीज लेने को किसानों की भारी भीड़ देखी गई थी। सबसे अधिक गेहूं प्रभेद की बीज की मांग है। इसके बाद चने की बीज की डिमांड है। दलहनी फसलों में मसूर बीज लेने में उत्सुकता देखी जा रही है। किसानों की मानें तो दलहनी फसलों में गेहूं की अपेक्षा लागत कम रहता है।
विदित हो कि कृषि भवन में दलहन, तेलहन व गेहूं के बीजों का वितरण किया जा रहा था। कृषि अधिकारी वसंत कुमार ने कहा कि दो नवंबर से लगातार बीज वितरण किया जा रहा है। इस दौरान काफी संख्या में किसान बीज के लिए पहुंच रहे थे। स्टॉक खत्म होने पर अगले दिन किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा था। इस बार ज्यादा स्टाक मांगा गया है। कहा कि बीच वितरण नवंबर के अंतिम सप्ताह तक चलने की उम्मीद है। इसके लिए किसानों को ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा या कृषि समन्यवक के पास पंजीकरण करना होगा। ओटीपी आने पर उसके आधार पर बीज दिया जाएगा। प्रखंड कृषि पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि बीज को ले विभाग गंभीर है। जो लक्ष्य तय किया गया है, उसके अनुसार बीज वितरण होगा। डीलरों के ढीलापन के कारण बीज मुहैया कराने में परेशानी हो रही है। समय से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार बीज उपलब्ध कराया जाएगा।
