Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsDilapidated Anganwadi Center in Anandi Village Poses Safety Risks for 40 Children
आनंदीचक आंगनवाड़ी केंद्र जर्जर, कभी भी हो सकता है हादसा
(युवा पेज) अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 27 Dec 2024 06:02 PM

नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के जयंतीपुर पंचायत के आनंदी गांव मे आंगनवाड़ी केंद्र काफी जर्जर है। उक्त केंद्र पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। केंद्र मे 40 बच्चों का नामांकन है। भवन भी है लेकिन, भवन का हर हिस्सा जर्जर है। फर्श इतना खराब है कि बच्चो को तिरपाल या दरी बीछाकर बैठने मे परेशानी होती है। फर्श देखने से लगता है कि यहां गाय भैंस बांधा जाता हो। आंगनवाड़ी केंद्र का दरवाजा खिड़की सब टूटा हुआ है। बरसात के दिनों मे छत से पानी टपकता है। सेविका किसी प्रकार उक्त केंद्र को चलाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।