ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामकोरोना जंग जीते पुलिस कर्मी करें प्लाज्मा दान: एसपी

कोरोना जंग जीते पुलिस कर्मी करें प्लाज्मा दान: एसपी

सासाराम। नगर संवाददाता fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs fs f

कोरोना जंग जीते पुलिस कर्मी करें प्लाज्मा दान: एसपी
हिन्दुस्तान टीम,सासारामSat, 08 May 2021 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

सासाराम। कोरोना वैश्वविक महामारी की रोकथाम को ले पुलिसकर्मी राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय के गाइड लाइंस के अनुसार कार्य करेंगे। संक्रमण से निपटने के सरकारी निर्देशों का सख्ती से पालन कराएंगे। मिशन सेवा को ले प्राप्त कॉल पर तत्काल संज्ञान लेंगे। ईद के मौके पर सामूहिक ईबादत नहीं होगी।

उक्त बातें एसपी आशीष भारती ने शनिवार को थानाध्यक्षों के साथ ऑनलाइन मासिक अपराध बैठक में कही। उन्होंने कहा कि कोरोना जंग जीतने वाले पुलिस कर्मी प्लाज्मा दान करें। इससे अन्य लोगों का जीवन बचेगा। थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण को ले फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, गश्त, अवैध बालू, गिट्टी व पूर्ण शराबबंदी पर कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने नियमित मास्क चेकिंग अभियान चलाने को कहा। उन्होंने बताया कि अब तक जिले के 35 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को मिशन सेवा के तहत कार्य कर रहे पुलिस हेल्प लाइन नंबर 7061944921 पर रोहतास के नागरिकों को कोरोना के समय में किसी प्रकार की मदद मांगने पर त्वरित मदद करने का निर्देश दिया। जीवन रक्षक दवाएं व उपस्करों की कालाबाजारी पर कार्रवाई का निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें