Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsBoulia High School Students Selected for State Kabaddi Championship
राज्य स्तरीय कबड्डी खेलने जाएंगे बौलिया हाईस्कूल के छात्र

राज्य स्तरीय कबड्डी खेलने जाएंगे बौलिया हाईस्कूल के छात्र

संक्षेप: नौहट्टा के बौलिया हाईस्कूल के तीन छात्र मशाल-2025 में राज्यस्तरीय कबड्डी खेलने पटना जाएंगे। सासाराम में आयोजित प्रतियोगिता में टीम उपविजेता रही। प्रधानाध्यापक सुमेर सिंह ने छात्रों को सम्मानित किया और...

Mon, 11 Aug 2025 07:28 PMNewswrap हिन्दुस्तान, सासाराम
share Share
Follow Us on

नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के बौलिया हाईस्कूल के तीन छात्र मशाल-2025 मे राज्यस्तरीय कबड्डी खेलने पटना जाएंगे। सासाराम मे आयोजित मशाल प्रतियोगिता में बौलिया हाईस्कूल की टीम कबड्डी खेल मे उपविजेता रही। हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सुमेर सिंह ने टीम के आठ छात्रों को सोमवार को सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि उपविजेता के बावजूद विकास कुमार, रूपेश कुमार व पंकज उरांव का चयन राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बीईओ ब्रजेश कुमार ने तीनो छात्रों को बधाई दी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।