Bihar State Para Sports Championship 2025 Empowering Disabled Athletes फजलगंज स्टेडियम में 18 सितंबर को होगा पारा स्पोर्टस चैंपियनशीप, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsBihar State Para Sports Championship 2025 Empowering Disabled Athletes

फजलगंज स्टेडियम में 18 सितंबर को होगा पारा स्पोर्टस चैंपियनशीप

(युवा पेज) जिसके अंतर्गत रोहतास जिला मुख्यालय के फजलगंज स्टेडियम में 18 सितंबर को पारा स्पोर्टस चैंपियानशीप का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 15 Sep 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
फजलगंज स्टेडियम में 18 सितंबर को होगा पारा स्पोर्टस चैंपियनशीप

सासाराम, नगर संवाददाता। समाज कल्याण विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में राज्यभर में दिनांक 15 से 24 सितंबर 2025 (कुल 10 दिन) की अवधि के दौरान स्टेट वाइड पारा स्पोर्टस चैंपिशनशीप का आयोजन हो रहा है। जिसके अंतर्गत रोहतास जिला मुख्यालय के फजलगंज स्टेडियम में 18 सितंबर को पारा स्पोर्टस चैंपियानशीप का आयोजन किया जाना है। जिसमें रोहतास और कैमूर के दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेंगे। राज्य के दिव्यांगजनों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने तथा उनके खेल कौशल को चिन्हित करने हेतु मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ही इन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

जिला खेल पदाधिकारी विनय प्रताप ने बताया कि इसके अंतर्गत कुल 02 खेल विधाओं के अलग-अलग विभिन्न श्रेणियों में सभी आयु वर्ग के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजन किया जाना है। रोहतास जिले में इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन 18 सितम्बर को फजलगंज स्टेडियम में संभावित है। जिसमें रोहतास और कैमूर जिले के प्रतिभागी भाग लेंगे। खेल विधा श्रेणियों में पारा बैडमिंटन शामिल है। प्रतियोगिता में अंडर-18 पुरुष एवं महिला भाग ले सकते हैं। साथ ही पारा एथलेटिक्स (ट्रैक्स एंड फील्ड) अंडर-18 में 100 एम, 800 एम शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, लॉन्ग जंप, हाई जंप, क्लब थ्रो श्रेणी में भाग ले सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। बताया कि वैसे इच्छुक प्रतिभागी जो अपना ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा पाए हैं, वो आयोजन तिथि (18 सितम्बर) के दिन सुबह 08 बजे से फजलगंज स्टेडियम में पहुंचकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। साथ में अपना आवश्यक दस्तावेज (आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट विवरणी, 02 पासपोर्ट साइज फोटो) लेकर आएंगे। अधिक जानकारी हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, रोहतास एवं खेल कार्यालय, फजलंगज स्टेडियम में सम्पर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।