Bihar Assembly Elections 2025 Preparations Reviewed by District Election Officer अर्धसैनिक बलों के लिए मुलभूत सुविधाओं का करें व्यवस्था: डीएम , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsBihar Assembly Elections 2025 Preparations Reviewed by District Election Officer

अर्धसैनिक बलों के लिए मुलभूत सुविधाओं का करें व्यवस्था: डीएम

(पेज पांच पांच की लीड)कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदिता सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी बिहार वि

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामTue, 16 Sep 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
अर्धसैनिक बलों के लिए मुलभूत सुविधाओं का करें व्यवस्था: डीएम

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदिता सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के अवसर पर गठित कोषांगों के सभी वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ तैयारियों-कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने चुनाव कार्य में आने वाले अर्धसैनिक बलों को आवासन, पेयजल, बिजली समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन के द्वारा बताया गया कि सभी कोषांगों का गठन किया जा चुका है। डिस्पैच सेंटर का जांच किया जा चुका है।

उससे संबंधित समस्याओं का निदान भी कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त उन्हें यह भी निर्देश दिया गया कि अर्धसैनिक बलों के लिए प्रतिवेदन में अलग से अभियुक्ति कॉलम बनाते हुए किसी भी आवश्यक सामग्रियों का उल्लेख करते हुए प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। जिला पंचायती राज पदाधिकारी उपेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया कि जिन-जिन मतदान केंद्रों-अर्धसैनिक बलों के आवासन केंद्रों पर पेय जलापूर्ति, विद्युत, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो तो उसे जल्द-से-जल्द समीक्षा कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने संबंधित क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे ताकि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव के समय उत्पन्न होने वाली विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जा सके। डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी कोषांगों का गठन किया जा चुका है। लेकिन, अभी भी कुछ कोषांगों का गठन करना शेष है। जिस पर डीएम ने तत्काल शेष कोषांगों का गठन करने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।