ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामयोजना चयन के बावजूद नहीं बने पशु शेड

योजना चयन के बावजूद नहीं बने पशु शेड

नोखा। एक संवाददाता ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब

योजना चयन के बावजूद नहीं बने पशु शेड
हिन्दुस्तान टीम,सासारामFri, 16 Apr 2021 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

नोखा। घोसिया पंचायत के सलेमपुर गांव के वार्ड नम्बर पांच में मनरेगा से योजना चयन के बावजूद पशु शेड का निर्माण कराया गया। इससे क्षुब्ध पशुपालकों ने जिला के वरीय अधिकारियों से शिकायत की है। सलेमपुर गांव के निवासी अखिलेश कुमार सिंह ने जिला ग्रामीण अभिकरण रोहतास के निदेशक को इस बारे में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। अखिलेश ने आवेदन में कहा है कि मनरेगा के माध्यम से मेरा पशुशेड निर्माण योजना ग्राम सभा मे चयनित है। मनरेगा के पीआरएस द्वारा पशुशेड निर्माण सम्बन्धी जमीन जांच भी कर ली गई है। सारे आवश्यक कागजात जमा होने के बावजूद पशु शेड का निर्माण अबतक नहीं कराया गया है। पशुपालकों ने जांच करके शीघ्र पशु शेड का निर्माण कराने की मांग की है। इस मामले में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है। वे स्वयं पशुपालक से संपर्क करके उचित कार्रवाई करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें