ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामवाहन जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर अब होगी कार्रवाई

वाहन जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर अब होगी कार्रवाई

सासाराम। विधि संवाददाता बअ ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब

वाहन जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर अब होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,सासारामMon, 19 Oct 2020 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सासाराम। विधानसभा चुनाव में चंद दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। सभी कोषांगों ने तेज गति से अपना काम करना शुरू कर दिया है। चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने वाहन मालिकों को नोटिस भेज कर जल्द से जल्द वाहन जमा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए बाजार समिति में वाहन कोषांग बनाया गया है। जहां लॉग बुक बनाने समेत सभी काम किए जा रहे हैं। हालांकि बाजार समिति में बने वाहन कोषांग में कई वाहन मालिक सोमवार को पहुंचे व लॉग बुक बनवाए। लेकिन, जिला प्रशासन का मानना है कि चुनाव में जरूरत के अनुसार वाहन मालिकों द्वारा वाहन जमा नहीं कराए जा रहे हैं। क्योंकि बाहर से अर्द्धसैनिक बलों की कई कंपनियां लगातार जिले में पहुंच रही हैं। ऐसे में वाहन जमा नहीं करने पर धर-पकड़ अभियान तेज किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो वाहन छुपाने वाले मालिकों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।

जिला परिवहन पदाधिकारी मो. जियाउल्लाह ने बताया कि चुनाव को ले वाहन मालिकों को अविलंब वाहन जमा करने का निर्देश दिया गया है। वाहन जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ी तो प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें