ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामजिले में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई पुष्टि

जिले में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई पुष्टि

(पेज तीन की लीड) ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब

जिले में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई पुष्टि
हिन्दुस्तान टीम,सासारामWed, 26 Aug 2020 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सासाराम। एक संवाददाता

जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमण कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रचार-प्रसार के साथ टेस्ट करने में लगी है। जिले में औसतन दो हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग के साथ जनप्रतिनिधियों को जिम्मेवारी दी गई थी। ताकि लोगों को जागरूक कर वायरस से बचाव के बारे में बताया जाए। कई जगह से ऐसे मामले आए हैं। जहां जनप्रतिनिधियों के आमलोगों में कोरोना टेस्ट को लेकर हुए दुष्प्रचार से लोग जांच कराने शिविर में नहीं पहुंच रहे हैं।

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अभी भी वृद्धि हो रही है। बुधवार को जिले में 44 नए कोरोना संक्रमित मरीज चिह्नित हुए। जिले में अब तक 14733 लोगों की कोरोना जांच हुई है। 44 नए मरीजों के साथ संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4148 हो गई है। राहत की खबर है कि इनमें 3671 मरीज स्वस्थ हो घर लौट चुके हैं। कोरोना से अब तक 32 लोगों की मौत हुई है। जिले में अभी 446 एक्टिव केस मौजूद है। 316 लोगों को होम आइसोलेशन व 130 लोगों को आइसोलेशन में रख इलाज किया जा रहा है। सदर अस्पताल में 29, बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल में 24, डेहरी अनुमंडल अस्पताल में 18, आईटीआई थुंबा में 32, आईटीआई भेलारी में 23, एनएमसीएच जमुहार में चार मरीजों का इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें