ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामजिले में 250 ग्राहको के बीच 36 करोड़ का ऋण वितरीत

जिले में 250 ग्राहको के बीच 36 करोड़ का ऋण वितरीत

सासाराम। नगर संवाददाता ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग

जिले में 250 ग्राहको के बीच 36 करोड़ का ऋण वितरीत
हिन्दुस्तान टीम,सासारामTue, 26 Oct 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सासाराम।वित्तीय सेवा विभाग वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा मंगलवार को फजलगंज मल्टीपरपस हॉल में क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बैंको की भागिदारी रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उप विकास आयुक्त शेखर आनंद दीप जला कार्यक्रम का उदघाट्न किया। उन्होने उदघाट्न के दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमो की जानकारी दी और कहा की सभी बैंक अधिकारियो का यह कर्तव्य है की सरकार के योजनाओ का आम लोगो तक लाभ पहुंचाए। एलडीएम विभाकर झा ने कहा की सरकार के इस कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे विभिन्न ऋण योजनाओं में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टेंडअप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, पीएमईजीपी, आत्म निर्भर भारत योजना के तहत 250 ग्राहकों को 36 करोड़ का ऋृण वितरीत किया गया। इसके साथ ही सरकार के इन योजनाओं का अधिक से अधिक लोगो को लाभ देने के लिए बैंक अधिकारियो को निर्देश दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें