ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामडेहरी-अकोढ़ीगोला में मिले 36 कोरोना पॉजिटिव

डेहरी-अकोढ़ीगोला में मिले 36 कोरोना पॉजिटिव

(पेज तीन लीड का जोड़) अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ

डेहरी-अकोढ़ीगोला में मिले 36 कोरोना पॉजिटिव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सासारामThu, 23 Jul 2020 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

डेहरी। कोरोना संक्रमण लगातार शहर से गांव तक फैल रहा है। 24 घंटे में डेहरी-अकोढ़ीगोला में कोरोना के 36 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद कयास लग रहा है कि कोरोना संक्रमित के संपर्क वाले कई लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं। इससे कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना है। कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या पहले से अधिक है। यहीं कारण है कि लॉकडाउन में लोग बेपरवाह दिख रहे हैं। प्रशासन लॉकडाउन का पालन नहीं करने को कोरोना को बढ़ावा देना बता रही है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े