ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासाराम31 नए कोरोना संक्रमितों की हुई पहचान

31 नए कोरोना संक्रमितों की हुई पहचान

जांच की रफ्तार दुगना होने के बावजूद नहीं थम रहा संक्रमणक क क क क क क क क क क क क क क क क क क क क...

31 नए कोरोना संक्रमितों की हुई पहचान
हिन्दुस्तान टीम,सासारामSun, 27 Sep 2020 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जांच की रफ्तार दुगना होने के बावजूद नहीं थम रहा संक्रमण

अब तक 40 लोगों की हो चुकी है कोरोना संक्रमण से मौत

सासाराम। एक संवाददाता

जिले में रविवार को 31 नए कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने चिन्हित किया है। विगत सप्ताह से कोरोना के जांच को जिले में दुगना कर दिया गया है। फिर भी संक्रमितों की रफ्तार में कोई कमी नहीं दिख रही है। जिले में में आरटीपीसीआर एंटीजन से कोरोना वायरस की जांच की जा रही है। आईजीआईएमएस आरटीपीसीआर से 1251 एंटीजन से 2934 और टू नेट से 519 के साथ एनएमसीएच जमुहार आरटीपीसीआर से 293 मरीजों को चिन्हित किया गया है। वही कई लोगों ने निजी अस्पतालों में भी कोरोना का जांच कराया है।

जिले के एनएमसीएच जमुहार में कोरोना जांच किया जा रहा है। जहां अब तक कुल 550 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 5547 हो गई है। अस्पतालों में अब तक कोरोना संक्रमण से 26 और एनएमसीएच जमुहार में 14 लोगों की मौत हुई है। जिले में रोजाना 5000 से ज्यादा लोगों का जांच किया जा रहा है। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में अब तक कोरोना संक्रमण से 26 और एनएमसीएच जमुहार में 14 लोगों की मौत हुई है। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 40 हो गई है। जिले में अभी भी 307 एक्टिव केस मौजूद है। जिनमें 289 को होम आइसोलेशन व 18 मरीज को विभिन्न सरकारी अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है।

फोटो नंबर - 12.

कैप्शन - सदर अस्पताल में कोरोना जांच करते स्वास्थ्य कर्मी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें