ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामनौहट्टा में स्क्रीनिंग मशीन से 163 लोगों की हुई जांच

नौहट्टा में स्क्रीनिंग मशीन से 163 लोगों की हुई जांच

नौहट्टा। एक संवाददाता ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग

नौहट्टा में स्क्रीनिंग मशीन से 163 लोगों की हुई जांच
हिन्दुस्तान टीम,सासारामSun, 05 Apr 2020 04:05 PM
ऐप पर पढ़ें

नौहट्टा। एक संवाददाता

प्रखंड के तिअरा सीआरपीएफ कैंप में थर्मल स्क्रीनिंग मशीन शनिवार की देर शाम उपलब्ध हो गई। मशीन द्वारा नौहट्टा-तिअरा कैंप के करीब 150 जवानों की स्क्रीनिंग की गई। यदुनाथपुर थाना क्षेत्र के मटियाव क्वारेंटाइन सेंटर पर रह रहे 13 लोगों की रविवार को असिस्टेंट कमांडेंट सुभाष चंद्र झा ने जांच की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को सहयोग कर क्षेत्र में शांति स्थापित की है। कभी यहां नक्सलियों का साम्राज्य था लेकिन स्थानीय लोगों के हौसला के सामने नक्सली पस्त हुए। क्षेत्र में गरीबी अधिक है। जिससे यहां के नौजवान दूसरे राज्यों में जा मजदूरी करते हैं। कोरोना को ले दूसरे राज्यों से बहुत लोग भागकर आए, जिसमें कई लोगों का स्क्रीनिंग नहीं हुई थी। स्थानीय लोगों की सीआरपीएफ सहयोग कर रही है। सिविक एक्शन प्रोग्राम के जरिए रोजगार बढ़ाने के लिए सीआरपीएफ प्रोत्साहित करती है। लोगों के सहयोग से सीआरपीएफ मुख्यालय ने थर्मल स्क्रीनिंग मशीन कैंप को उपलब्ध कराया। रेफरल अस्पताल में बाहर से आए लोगों का स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उन्हें क्वारेंटाइन में रहने का सुझाव दी गई। बीडीओ बैजू मिश्रा ने बताया कि अन्य क्वारेंटाइन सेंटरों पर जांच के लिए सीआरपीएफ से सहयोग लिया जाएगा। मशीन को सिर के सामने ले जाते ही मशीन शरीर का तापमान बताने लगता है। कोरोना वायरस का पहचान नहीं करता लेकिन सहयोग करता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें