ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामकुचायकोट में 27 पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान

कुचायकोट में 27 पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान

कुचायकोट। एक संवाददाता रक्तदान शिविर का उद्घाटन थानाध्यक्ष किरण शंकर ने की। थानाध्यक्ष ने बताया कि विभागीय निर्देशों के आलोक में 20 फरवरी से 26 फरवरी तक बिहार पुलिस दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों...

कुचायकोट में 27 पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजFri, 24 Feb 2023 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कुचायकोट। एक संवाददाता

बिहार पुलिस सप्ताह दिवस पर प्रखंड के सभी थानों के 27 पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार को स्थानीय सीएचसी में रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन थानाध्यक्ष किरण शंकर ने की। थानाध्यक्ष ने बताया कि विभागीय निर्देशों के आलोक में 20 फरवरी से 26 फरवरी तक बिहार पुलिस दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। थाने से प्रतिदिन जन सहभागिता बाइक रैली निकाली जा रही है। गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से जनसंवाद व समन्वय स्थापित किया जा रहा है। कार्यक्रमों के तहत ही शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों व कर्मी आयोजित शिविर में रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि कुल 27 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। आयोजित रक्तदान शिविर में थानाध्यक्ष किरण शंकर,शैलेंद्र कुमार, शशी रंजन, अनिल तिवारी,धुरंधर यादव, कृष्णा यादव व अमित कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने रक्तदान किया। इस क्रम में कुचायकोट थाने के 19 विशंवभरपुर थाने के 5 व गोपालपुर थाने के तीन कर्मियों ने रक्तदान किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें