ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामशहीद गरूड़ कमांडों की पत्नी को मिली एक लाख का चेक

शहीद गरूड़ कमांडों की पत्नी को मिली एक लाख का चेक

(पेज चार की फ्लायर) ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब

शहीद गरूड़ कमांडों की पत्नी को मिली एक लाख का चेक
हिन्दुस्तान टीम,सासारामMon, 19 Aug 2019 05:17 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम की उपस्थिति में एमजी कंट्रक्शन के पदाधिकारियों ने दी धन राशि

शहीद की पत्नी ने कहा मेरी बेटी अपने पिता के सपने को करेंगी सरकार

सासाराम। हिन्दुस्तान संवाददाता

जम्मू कश्मीर के बंदीपुरा में शहीद हुए गरूड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला की पत्नी एवं काराकाट प्रखंड के बदिलाडीह की निवासी सुषमानंद को एक लाख एक हजार रुपए नकद की अनुग्रह राशि दी गई। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के कार्यालय में डीएम पंकज दीक्षित की उपस्थिति में अनुग्रहण राशि दी गई। एमजी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से यह राशि दी गई। यह अनुग्रह राशि कंपनी के पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा आपस में चंदा करके इकट्ठा किया गया था। इस राशि को पंद्रह अगस्त को न्यू स्टेडियम में देना था। लेकिन, शहीद की विधवा को सूचना विलंब से मिली, इसलिए वह आ नहीं सकी थी।

अनुग्रहण राशि हासिल करने के बाद सुषमानंद ने कहा कि फिलहाल उसकी बेटी जिज्ञासा को पढ़ाना है। उसके बाद पिता का जो सपना था, अब बेटी ही उसे पूरा करेगी। मौके पर अपर समाहर्ता लालबाबु सिंह, एसडीसी चेतनारायण राय, काराकाट के सीओ रविराज, शहीद ज्योति प्रकाश के पिता नंदजी सिंह यादव, कंपनी के प्रबंधक सुधीर सिंह, अंकित सिंह, अखिलेश उपाध्याय आदि मौजूद थे। विदित हो कि 18 नवम्बर 2017 को जम्मू कश्मीर के बंदीपुरा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में गरूड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला शहीद हुए थे।

फोटो नंबर-12

कैप्शन- कलेक्ट्रेट में डीएम के समक्ष गरूड़ कमांडों की पत्नी को राशि देते कंपनी के पदाधिकारी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें