ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामबिक्रमगंज से तीन धंधेबाज व 10360 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त

बिक्रमगंज से तीन धंधेबाज व 10360 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त

एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने की है छापेमारी ि ि ि ि ि ि ि ि ि ि ि ि ि ि ि ि ि ि ि ि...

बिक्रमगंज से तीन धंधेबाज व 10360 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त
हिन्दुस्तान टीम,सासारामSun, 23 Sep 2018 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने की है छापेमारी

बिक्रमंगज, सूर्यपुरा व दावथ क्षेत्रों से शराब बरामद

दो कार, एक बाइक व दो ट्रैक्टर किए गए जब्त

बिक्रमगंज। निज संवाददाता

पुलिस को शराब बरामदी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। अनुमंडल की पुलिस ने एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में रविवार की रात में दावथ, सूरजपुरा व बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की। तीन धंधेबाज सहित दो ट्रैक्टर, एक बाइक व दो कार तथा कुल दस हजार तीन सौ साथ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है।

एसडीपीओ राजकुमार ने बताया कि सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव से नवनीत सिंह के मुर्गी फार्म के पास से 137 कार्टून में क्रेजी रोमियो की 6576 बोतल व 350 बोतल खुला और एक बाइक तथा दो ट्रैक्टर बरामद किया गया। धंधेबाज भतौली नावानगर व बक्सर निवासी ढल्लू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दावथ थाना क्षेत्र के बभनवल अड्डा के पास से 864 बोतल व क्रेटा कार के साथ धंधेबाज बक्सर के निवासी उपेन्द्र पाल को गिरफ्तार किया गया है। बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के इंदार्थ खुर्द ठेकही टोला के पास मुख्य सड़क से एक इनोभा कार व 2400 बोतल शराब के साथ बिक्रमगंज के निवासी संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए सभी धंधेबाजों व वाहन मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी।

ग्राफिक

कुल जब्त वाहन--पांच

कुल बरामद शराब--10360 बोतल, 1864 लीटर दो सौ एम एल

गिरफ्तार धंधेबाज--तीन

फोटो नंबर - 19.

कैप्शन - बिक्रमगंज में जब्त शराब।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें