ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामआज रात्रि के बारह बजे से बंद हो जाएंगे बालू घाट

आज रात्रि के बारह बजे से बंद हो जाएंगे बालू घाट

बालू घाटों पर खनन विभाग के अफसर व पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

आज रात्रि के बारह बजे से बंद हो जाएंगे बालू घाट
हिन्दुस्तान टीम,सासारामTue, 13 Mar 2018 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

बालू घाटों पर खनन विभाग के अफसर व पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

डीएम का धर्मकांटा नहीं लगाने वाले बालू घाटों को बंद करने निर्देश

सासाराम। हिन्दुस्तान संवाददाता

धर्मकांटा नहीं लगाने वाले जिले के सभी बालू घाट आज रात से बंद हो जाएंगे। खनन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। बुधवार की रात्रि से सभी बालू घाटों पर खनन विभाग की टीम व पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वह कहीं भी बालू का उखन्न नहीं होने देंगे। बुधवार तक बालू घाटों पर धर्मकांटा लगा दिया जाएगा, तो वह घाट पूर्ववत चालू रहेगा। लेकिन, जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी बंदोबस्तधारियों ने बालू घाटों पर धर्मकांटा नहीं लगाया है। खनन विभाग बुधवार तक इंतजार करेगी। उसके बाद उन बालू घाटों को बंद कर दिया जाएगा। मंगलवार को सहायक खनन निदेशक से खनन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके बुधवार की रात से जिले के सभी बालू घाटों पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है।

सहायक खनन निदेशक संजय कुमार ने बताया कि 14 मार्च की रात्रि से जिले के सभी बालू घाट बंद कर दिए जाएंगे। विदित हो कि जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने पिछले माह ही बालू घाटों पर धर्मकांटा लगाने के लिए निर्देश जारी किया था। उन्होंने धर्म कांटा लगाने के लिए एक माह का समय दिया था। एक माह की अवधि के बाद भी बालू घाटों पर धर्मकांटा नहीं लगाया गया। इस कारण 15 मार्च के बाद उन बालू घाटों को बंद कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें