रोहतास सरपंच हत्याकांड का खुलासा, भतीजा ही निकला हत्यारा, घर में घुसकर बरसाई थीं गोलियां
बिक्रमगंज में बेखौफ अपराधियों ने सरपंच की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सतीश सिंह शिवपुर पंचायत के सरपंच थे। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच की पत्नी व एकलौता पुत्र रांची में रहते हैं।
रोहतास जिले के बिक्रमगंज प्रखण्ड के शिवपुर पंचायत के सरपंच सतीश सिंह के हत्या के महज तीन घंटे बाद ही पुलिस ने कांड का उद्भेदन कर हत्यारे भतीजे बादल सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुट गई है। हालांकि पुलिस पदाधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है। लेकिन ग्रामीणों के अनुसार घटना की सूचना पाते ही एसपी रौशन कुमार ने घटना स्थल पहुंच कर विस्तृत जांच स्वयं शुरू कर दी। एसपी के पहुंचते ही अन्य पुलिस पदाधिकारी भी हरकत में आ गए। जिसके कारण घर मे छिपे हत्यारे भतीजा बादल सिंह को पुलिस ने दबोच लिया।
नाम प्रकाशित ना की करने की शर्त पर पुलिसकर्मियों ने बताया कि घटना का खुलासा करने पर जांच प्रभावित होने की आशंका है। जिसके कारण जांच पूरी होने तक घटना के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। स्थानीय पुलिस एसपी के नेतृत्व में घटना स्थल पर जांच करने में जुटी हुई है। आपको बता दें शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे बिक्रमगंज के शिवपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम कचहरी के सरपंच सतीश को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया था। कोई कुछ बताने को तैयार नही था। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस सहित एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय व एसपी रौशन ने स्वयं घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल शुरू की। जिसके बाद हत्या राज खुला और घर मे छिपे सरपंच के हत्यारे भतीजा बादल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया। पुलिस के गिरफ्त में आते ही उसने अपना आरोप स्वीकार कर लिया।
घटना के उस वक्त अंजाम दिया गया। जब बिक्रमगंज से बाजार कर अपने गांव शिवपुर आकर सतीश सिंह घर में कपड़े बदल रहे थे, तभी भतीजे बादल ने दो गोली मार दी। गोली पेट मे लगी। गोली लगते ही सरपंच गिर पड़े और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।