Hindi NewsBihar NewsSamrat Choudhary taunts competition being liar in Rahul Gandhi Tejashwi Yadav
झूठा नंबर-1 कौन? सम्राट चौधरी बोले- राहुल गांधी और तेजस्वी यादव में चल रहा कॉम्पिटिशन

झूठा नंबर-1 कौन? सम्राट चौधरी बोले- राहुल गांधी और तेजस्वी यादव में चल रहा कॉम्पिटिशन

संक्षेप: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि इन दोनों में झूठा नंबर-1 बनने का कॉम्पिटिशन चल रहा है।

Sat, 9 Aug 2025 11:33 AMJayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों से सियासी पारा गर्माया हुआ है। इस बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। सम्राट ने कहा कि इन दोनों में झूठा नंबर-1 कौन है, इसका कॉम्पिटिशन चल रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “तेजस्वी-राहुल में अभी झूठ का कंपीटिशन चल रहा है। एक झूठ राहुल गांधी लेकर आते हैं तो दूसरा झूठ तेजस्वी लेकर आते हैं। कौन झूठा नंबर-1 है, अभी तय करना बहुत कठिन है। सिर्फ इतना है कि एक स्टेट लेवल का झुठा हैं तो दूसरे नेशनल लेवल के।

ये भी पढ़ें:सम्राट ने 70 हजार करोड़ के यूसी बिल का ठीकरा तेजस्वी पर फोड़ा, बोले- हिसाब देंगे
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

दरअसल, तेजस्वी यादव ने बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के पहले चरण के बाद चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई ड्राफ्ट मतदाता सूची में अपना नाम नहीं होने का दावा किया था। बाद में आयोग ने इसका खंडन कर उन पर अवैध रूप से दो वोटर आईडी रखने का आरोप लगाया। इस संबंध में तेजस्वी को पटना जिला प्रशासन की ओर से तीन बार नोटिस जारी किया गया। आखिरी नोटिस में उन्हें 16 अगस्त तक कथित तौर पर फर्जी वोटर आई़डी जमा कराने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें:वोटिंग लिस्ट में अपना नाम भी नहीं पढ़ पा रहे; तेजस्वी के दावे पर सम्राट का तंज

दूसरी ओर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेंगलुरु की महादेवपुरा विधानसभा में एक लाख वोटों की चोरी का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी दावा किया था कि निर्वाचन आयोग जानता है कि हमने उनकी चोरी पकड़ ली है। इसलिए बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) लेकर आए। हालांकि, आयोग ने राहुल के आरोपों को खारिज करते हुए एक शपथ पत्र भेज दिया और कहा कि अगर वह सही बोल रहे हैं, तो इस पर साइन कर दें।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।