Hindi NewsBihar NewsSamrat Choudhary reply to Jan Suraj allegations said Prashant Kishor becomes investigative journalist
खोजी पत्रकार बन गए हैं प्रशांत किशोर; जन सुराज के आरोपों पर सम्राट चौधरी का तंज भरा जवाब

खोजी पत्रकार बन गए हैं प्रशांत किशोर; जन सुराज के आरोपों पर सम्राट चौधरी का तंज भरा जवाब

संक्षेप: सम्राट चौधरी ने प्रशांत किशोर का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोगों के पास कुछ नया नहीं है। उनके पास कोई काम भी नहीं है। कोई मुद्दा नहीं है तो बेचारे आजकल खोजी पत्रकार बन गए हैं।

Mon, 29 Sep 2025 05:24 PMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

डिप्टी सीएम सह भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने प्रशांत किशोर के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने जन सुराज पार्टी के नेता पर कोई मुद्दा नहीं होने पर खोजी पत्रकारिता करने का आरोप लगाया है। सोमवार को पीके ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्राट चौधरी पर छह लोगों की हत्या में अभियुक्त होने के साथ उम्र और पढ़ाई में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया। नीतीश कुमार से उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करने और गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। प्रशांत किशोर ने पटना के चर्चित शिल्पी-गौतम हत्याकांड में संलिप्त होने का भी आरोप लगाया।

सम्राट चौधरी ने प्रशांत किशोर का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोगों के पास कुछ नया नहीं है। उनके पास कोई काम भी नहीं है। कोई मुद्दा नहीं है तो बेचारे आजकल खोजी पत्रकार बन गए हैं। कुछ बातें उचित फोरम पर होती हैं। अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए दूसरे पर थोपने का प्रयास कर रहे हैं। पहले अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देना चाहिए।

ये भी पढ़ें:प्रशांत ने सम्राट का नाम शिल्पी-गौतम केस से जोड़ा, 1999 में मौत से हिला था बिहार
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

सम्राट चौधरी के बचाव में पार्टी प्रवक्ता दानिश इकबाल ने प्रशांत किशोर को लीगल नोटिस भेजे जाने की चेतावनी दी है। प्रवक्ता ने कहा कि प्रशांत किशोर मीडिया में जगह बनाने के लिए जनमानस को प्रभावित करने वाले बड़े नेताओं पर बेसलेस आरोप लगा रहे हैं। सम्राट चौधरी के बारे में उन्होंने जो भी कहा है वह बेसलेस है। उन्हें न्यायालय ने 1997 और 98 में ही उन्हें बरी कर दिया था। वे लगातार भाजपा के बड़े नेताओं पर गलत बयानी कर रहे हैं। प्रशांत किशोर को हमारे सभी बड़े नेता नोटिस भेजेंगे और वे सलाखों के पीछे होंगे। पीके के एक एक आरोप का जवाब देना होगा।

ये भी पढ़ें:सम्राट चौधरी को मर्डर केस में गिरफ्तार करे सरकार; प्रशांत बोले- जेल भेजें नीतीश

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने राजनैतिक बहेलिया और फ्रॉड करार दिया है। कहा है कि बगैर आधार और सबूत के किसी पर भी आरोप लगा रहे हैं। वे बिहार में जंगलराज की वापसी का मार्ग प्रशस्त करने में लगे हैं। इसी रणनीति पर हर उस आदमी पर आरोप लगा रहे हैं जो जंगलराज के खिलाफ लड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:लालू ने गैंगवार में 22 लोगों को... मर्डर केस पर सम्राट चौधरी का पीके को जवाब
ये भी पढ़ें:आरके सिंह ने सम्राट चौधरी से इस्तीफा मांगा, बोले- पीके को जवाब दें या पद छोड़ें
ये भी पढ़ें:पीएम की मां को गाली पर एफआईआर की तैयारी, सम्राट बोले- कांग्रेस, RJD माफी मांगे
ये भी पढ़ें:सम्राट 7वीं पास, मर्डर में जेल गए; NDA के 5 नेताओं पर प्रशांत के ताबड़तोड़ आरोप
ये भी पढ़ें:सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा रावण? RJD सांसद सुधाकर सिंह के विवादित बोल
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।