हत्या कर पेड़ से लटकाया युवक का शव

रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा पूरब गांव में लीची के पेड़ पर 18 वर्षीय कन्हैया कुमार का शव लटका मिला। परिजन हत्या का शक जताते हुए, हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पुलिस की आश्वासन के...

हत्या कर पेड़ से लटकाया युवक का शव
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 19 Aug 2024 05:24 PM
हमें फॉलो करें

रोसड़ा, निज संवाददाता। रोसड़ा थाना अंतर्गत भिरहा पूरब गांव स्थित गाछी में सोमवार सुबह लीची के पेड़ में रस्सी से लटके एक युवक का शव मिला। इससे गांव के लोगों में सनसनी फैल गयी। मृतक की भिरहा पूर्व निवासी पप्पू दास के 18 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में पहचान हुई। परिजन उसकी हत्या कर पेड़ से शव लटकाने व गांव के ही एक ग्रामीण पर हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। मृतक के पिता का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस शव को पेड़ से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी ही थी कि परिजनों व ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने से रोक दिया। शव के साथ सड़क जाम कर ग्रामीण हत्यारों को गिरफ्तार करने और मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग करने लगे। हालांकि इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल दलबल के साथ आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे रहे, पर लोग वरीय पुलिस अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे। उग्र लोगों का आक्रोश रोसड़ा पुलिस के खिलाफ भी था। लोगों का कहना था कि एक माह पूर्व भी बगल के गांव में इस तरह की ही घटना हुई थी, उस मामले में भी पुलिस अब तक कुछ नहीं कर सकी। लोग पुलिस की शिथिलता को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे थे। सड़क जाम के छह घंटा बीत जाने के बाद भी रोसड़ा एसडीपीओ के नहीं पहुंचने को लेकर भी लोगों में नाराजगी थी। इधर, जामस्थल के दोनों ओर छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लगी थी। हालांकि इस दरम्यान कई बार रोसड़ा पुलिस द्वारा लोगों को समझाए जाने का प्रयास किया जाता रहा, पर उग्र लोग अपनी मांगों पर डटे रहे। इस बीच स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर आक्रोशित लोग वार्ता को तैयार हुए। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल ने शीघ्र ही हत्यारों की गिरफ्तारी किये जाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम आरोपियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। शीघ्र ही सभी आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे। तब लोगों ने जाम हटाया और पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजी। करीब सात घंटे बाद उक्त पथ पर यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका ।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें