कल्याणपुर एक संवाददाता
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में गुरुवार को मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी कल्याणपुर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया। सीएचसी के प्रभारी डॉ बीके ठाकुर ने बताया कि जख्मी व्यक्ति की पहचान सिमरिया गांव निवासी बिंदेश्वर साहनी के 45 वर्षीय पुत्र दुखी साहनी के रूप में हुई है।