कर्पूरी जयंती में भाग लेने पटना जाएंगे कार्यकर्ता
वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर स्थित आईटीआई के प्रांगण में शनिवार को जदयू कार्यकर्ताओं की...

वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर स्थित आईटीआई के प्रांगण में शनिवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष ठाकुर राजीव कुमार सिंह ने की व संचालन विनय कुमार जयसवाल ने किया। बैठक में 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने व बापू सभागार पटना में होने वाले समारोह में प्रखंड से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में इसके लिए कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेवारी दी गई। मौके पर अफरोज अहमद उर्फ पप्पू, शिवशंकर महतो, अमर पासवान,तौहीद अंसारी, बबलू यादव, प्रभात कुमार पंकज, राजदीप कुमार, अशोक कुमार, गंगा प्रसाद सिंह, शंभू कुमार, अनिल सिंह, कामेश्वर महतो आदि मौजूद थे।
