Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsWoman Shopkeeper Beaten to Death Over Outstanding Payment in Bihar

बकाया पैसा मांगने पर महिला दुकानदार को पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत

उजियारपुर के रेवारी गांव में एक महिला दुकानदार किरण कुमारी को बकाया पैसे की मांग करने पर पीटा गया। गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराने के बाद बुधवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 28 Aug 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
बकाया पैसा मांगने पर महिला दुकानदार को पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत

उजियारपुर। अंगारघाट थाना क्षेत्र के रेवारी गांव में सोमवार की शाम एक महिला दुकानदार को बकाया पैसा मांगने पर पिटाई कर दिया। जख्मी हालत में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। मृतिका की पहचान गांव के वार्ड 5 निवासी राजेश कुमार पासवान की पत्नी किरण कुमारी के रूप में हुई। सूचना पर अंगारघाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शब को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार किरण अपने घर पर एक परचून की छोटी दुकान खोल रखी थी। दुकान से लिए सामान का बकाया पैसा गांव के ब्रजेश पासवान से किरण ने सोमवार को मांग किया था।

इसीको लेकर ब्रजेश अपने सहयोगियों के साथ पिटाई कर दिया। अंगारघाट थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया की मृतिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतिका के स्वसुर आवेदन दे रहे है। आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी।