Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsWoman Killed in Auto Accident in Kalyanpur Locals Protest

मॉर्निंग वॉक कर रही महिला को ऑटो ने मारी ठोकर, मौत

कल्याणपुर के मुक्तापुर से वारिसनगर जाने वाली मुख्य सड़क पर मंगलवार को एक ऑटो की ठोकर से 30 वर्षीय मीना कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 15 July 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
मॉर्निंग वॉक कर रही महिला को ऑटो ने मारी ठोकर, मौत

कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत मुक्तापुर से वारिसनगर जाने वाली मुख्य सड़क के खजूरी चौक के समीप मंगलवार की सुबह ऑटो की ठोकर से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिये समस्तीपुर ले जाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। महिला की पहचान खजूरी गांव के ही संजीव कुमार महतो की पत्नी मीना कुमारी (30) के रूप में हुई। घटना से आक्रोशित लोगों ने उक्त ऑटो को चालक सहित पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों का बताना है कि मंगलवार की सुबह महिला सड़क किनारे से होकर मॉर्निंग वॉक कर रही थी की खजूरी चौक के समीप वारिसनगर की ओर से समस्तीपुर की ओर जा रही ऑटो ने पीछे से ठोकर मार दिया।

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा, शंभू सिंह एवं धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृत महिला के परिजन के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।