ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरअधिक भाड़ा वसूली का करेंगे विरोध

अधिक भाड़ा वसूली का करेंगे विरोध

ऑटो चालकों की ओर से मनमाना भाड़ा वसूली को लेकर लोगों में अब आक्रोश तेज हो रहा है। चौदह से पन्द्रह किलोमीटर की दूरी के लिए चालकों की ओर से पचास रूपये वसूली की जा रही...

अधिक भाड़ा वसूली का करेंगे विरोध
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरTue, 22 Sep 2020 03:32 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑटो चालकों की ओर से मनमाना भाड़ा वसूली को लेकर लोगों में अब आक्रोश तेज हो रहा है। चौदह से पन्द्रह किलोमीटर की दूरी के लिए चालकों की ओर से पचास रूपये वसूली की जा रही है।

इस मामले को लेकर अधिवक्ता सह प्रखंड जदयू उपाध्यक्ष ममता देवी ने डीएम को आवेदन देते हुए निचले सभी पदाधिकारियों को इसका प्रतिलिपि दी है। इसमें उन्होंने कहा है कि वारिसनगर-समस्तीपुर भाया किशनपुर व भाया सतमलपुर की दूरी महज 14 से 15 किलोमीटर है। ऑटो चालक इतनी दूरी का भाड़ा 50 रूपये वसूल रहे है। यह स्थिति लॉक डाउन के समय से ही बनी हुई है।

इस कारण से रोजाना ऑटो चालक व सवारियों के बीच विवाद हो रहा है। इसका निदान 30 सितंबर से पूर्व नहीं होने पर डीएम कार्यालय पर आमरण अनशन सहित 5 अक्टूबर को समस्तीपुर-वारिसनगर पथ को मुक्तापुर स्थित लक्ष्मी चौक के समीप आमजनों के साथ जाम करेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें