Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsVishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal Organize Shaurya Divas Event on December 6 in Samastipur

शौर्य दिवस पर विहिप व बजरंग करेगा भव्य कार्यक्रम

समस्तीपुर में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेगा। ताजपुर रोड स्थित कार्यालय में हुई बैठक में कार्यक्रम की रणनीति तय की गई। शौर्य जागरण यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 17 Nov 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर, नगर संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजजन करेगा। ताजपुर रोड स्थित कार्यालय में रविवार को हुई बैठक में ककार्यक्रम की रणनीति बनायी गयी। बैठक अध्यक्षता विहिप के जिला अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय ने की एवं संचालन जिला मंत्री प्रवीण कुमार ने किया। बैठक में जिला अध्यक्ष ने बताया कि कहा कि 6 दिसंबर को शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएगी। जिले के 14 प्रखंडों से निकलने के बाद शौर्य जागरण यात्रा समस्तीपुर पहुंचने के बाद ागर भ्रमण करेगी। उसके बाद विशाल आमसभा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सनातन धर्म के समक्ष उत्पन्न संकटों एवं चुनौतियों पर विचार किया जाएगा। बैठक में बजरंग दल के जिला संयोजक नीतीश कुमार, आलोक सिंह राठौड़, वीरेंद्र फर्नाडिस, रिकेश का, संजय कुमार साह, अनिल कुमार ठाकुर, हिमांशु कुमार, मिथिलेश कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक अजय कुमार ने किया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें