ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह ठप

ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह ठप

लगातार हुई वर्षा से प्रखंड के महमदपुर सकरा से कल्याणपुर गांव को जोड़ने वाली खरंजा सड़क बीच में ही टूटकर गढ्ढे में बदल गई है। इससे इस सड़क से आवगमन ठप हो गया है। महमदपुर सकरा पंचायत के वार्ड-3 में पड़ने...

ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह ठप
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरTue, 01 Oct 2019 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

लगातार हुई वर्षा से प्रखंड के महमदपुर सकरा से कल्याणपुर गांव को जोड़ने वाली खरंजा सड़क बीच में ही टूटकर गढ्ढे में बदल गई है। इससे इस सड़क से आवगमन ठप हो गया है। महमदपुर सकरा पंचायत के वार्ड-3 में पड़ने वाली यह सड़क चार दिनों की भीषण वर्षा के कारण करीब बीस से तीस फीट की दूरी में टूटकर गड्ढ़े में चली गई है। इस सड़क पर पांच से सात फुट का गहराई में गढ्ढा बन गई है जो काफी खतरनाक है। इसकी वजह से इधर, से गुजरने वालों को अब लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। उन्हें घूमकर दूसरे सड़क से जाना पड़ता है। यह सड़क वर्षा के कारण इस कदर टूट चुकी है कि अब इससे गुजरना संभव नहीं है। स्थानीय मुखिया सुशीला देवी, पूर्व मुखिया मनोज कुमार यादव, हरिनारायण सिंह आदि ने सड़क की इस स्थिति से बीडीओ और सीओ को अवगत करा दिया है। फिलहाल इस सड़क के टूटने से यहां से आवागमन बंद हो चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें