व्यवसायियों की बैठक में अलग-अलग कमेटी गठित
वैनी बाजार में सोमवार को व्यवसायियों की बैठक हुई। बैठक में मंदिर विवाद पर निर्णय लिया गया और 11 सदस्यीय मंदिर निर्माण कमेटी का गठन किया गया। इसके अलावा, 21 सदस्यीय बाजार संचालन समिति बनाई गई, जो बाजार...

पूसा, निज संवाददाता। वैनी बाजार के व्यवसायियों की बैठक सोमवार को हुई। अध्यक्षता सचिन जयसवाल ने किया। बैठक में मंदिर विवाद के मामले में संबंधित व्यक्ति के द्वारा कागजात कथित रूप से प्रस्तुत नहीं किये जाने पर उसपर विराम लगाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही 11 सदस्यीय मंदिर निर्माण कमेटी का गठन किया गया। जिसमें डॉ. निरंजन कुमार-अध्यक्ष, चंदन कुमार सिंह सचिव, कुनू कुमार-कोषाध्यक्ष,रघुबीर राय-उपाध्यक्ष समेत बजरंग अग्रवाल, आशीष कुमार बुलेट, राकेश कुमार, संजीव कुमार, पप्पू यादव, सतीश कुमार, राजू साह उर्फ सरदार, अजय कुमार शामिल है। इस दौरान नवगठित कमेटी ने भूमि नापी के माध्यम से मंदिर की अतिक्रमित भूमि को मुक्त करा कर मंदिर निर्माण कराने का निर्णय लिया।इसके साथ ही 21 सदस्यीय बाजार संचालन समिति का गठन किया गया। जो बाजार की बिजली, पानी, ट्रांसफार्मर, सीसीटीवी कैमरा, बाजार में पुलिस चेक पोस्ट लगाने की दिशा में कार्य करेगा। संचालन समिति में सचिन यसवाल,अजय साह, दिनेश साह, बीतेंद्र कुमार गुप्ता, विजय साह, दिनेश ठाकुर, राकेश ठाकुर, पवन ठाकुर, बबलू कुमार साह, मुना शर्मा, सुबोध राय, सुभाष कुमार टंडन, प्रकाश मोदी, काली बाबू आदि शामिल किये गये है। इधर शिव मंदिर के लिए डॉ.राधे श्याम गुप्ता-अध्यक्ष, बबलू कुमार कोषाध्यक्ष, सुरेश कुमार साह-सचिव, संजीत कुमार भगत-उपाध्यक्ष समेत राम करण साह, निशु कुमार,घनश्याम कुमार,उमेश साह,रंजन कुमार डॉन, देववती देवी, प्रदीप कुमार शामिल किये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।