सभी विभाग पोर्टल पर अपलोड करें उपलब्धि: डीएम
समस्तीपुर। डीएम शशांक शुभंकर ने जल जीवन हरियाली के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक में...

समस्तीपुर। डीएम शशांक शुभंकर ने जल जीवन हरियाली के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक में सभी विभाग को अपनी अपनी उपलब्धि पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में कई विभागों ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया है, परंतु पोर्टल पर अपलोड नहीं रहने के कारण जिले की प्रगति दिख नहीं हो है। उन्होंने ऊर्जा, कृषि, शिक्षा, ग्रामीण विभाग के अलावा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण व भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर सभी पूर्ण योजनाओं का फोटो विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया। इसके साथ ही शेष अपूर्ण योजनाओं को भी जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत दी। डीएम ने ससमय कार्य पूरा नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बैठक मेंं डीएम ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को जिले में सभी पानी टंकियों पर मद्यनिषेध की चेतावनी एवं टोल फ्री नंबर लिखवाने का आदेश दिया। बैठक में डीडीसी संजय कुमार, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
