शांति-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने पर जोर
रोसड़ा में एसडीओ संदीप कुमार की अध्यक्षता में आगामी पर्व-त्योहार और विधानसभा चुनावों को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बैठक आयोजित की गई। एसडीओ ने कहा कि शांति समिति की बैठकें आयोजित कर प्रशासनिक...

रोसड़ा। अनुमंडल सभागार में एसडीओ संदीप कुमार की अध्यक्षता में आगामी पर्व-त्योहार एवं विधानसभा चुनाव को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीपीओ संजय कुमार सिंहा, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में एसडीओ ने कहा कि पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक कराने का निर्देश दिया गया, ताकि स्थानीय स्तर पर आपसी समन्वय स्थापित हो सके। उन्होंने असामाजिक व अवांछित तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई तेज करने को कहा। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर विशेष गश्ती दल की तैनाती व लगातार निगरानी का आदेश दिया।
एसडीपीओ ने अधिकारियों से कहा कि चुनाव को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने थानावार शांति समिति की सक्रियता, चौक-चौराहों पर पुलिस गश्त और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्कता बरतने पर बल दिया। बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार, नप के ईओ उपेन्द्रनाथ वर्मा, इंस्पेक्टर अकमल खुर्शीद समेत सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




