मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ से फ्लिपकार्ट कंपनी के लोडेड ट्रक की लूट के मामले में पुलिस ने रविवार की रात आजाद चौक गंगापुर से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लुटेरों में उजियारपुर थाना क्षेत्र के चकदौलत निवासी बैजनाथ पासवान के पुत्र सुरेश पासवान एवं विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सोनमारचक निवासी फुल कुमार यादव के पुत्र सन्नी कुमार यादव शामिल हैं। बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लूटकांड के दोनों आरोपी कार में बैठकर बाघी से गंगापुर की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने आजाद चौक गंगापुर के समीप कार समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, राजू कुमार, वशिष्ठ कुमार महतो , रजनीश कुमार, फुलेंद्र सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
अगली स्टोरी