सड़क पर गड्ढे में चावल लदा ट्रक पलटा, चालक व खलासी बचे
विद्यापतिनगर में एनएच 122बी पर चावल लदा ट्रक पलट गया। चालक और उपचालक ने कूदकर जान बचाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में कमी के कारण जल-जमाव और कीचड़ की स्थिति बनी है, जिससे दुर्घटनाएं हो...
विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली निर्माणाधीन एनएच 122बी पथ पर बढ़ौना चौक के समीप सोमवार को चावल लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हालांकि इस घटना में चालक और उपचालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकठ्ठा हो गई है। घटना के संबंध में लोगों का बताया है कि सड़क निर्माण एजेंसी के द्वारा करीब 50 मीटर में सड़क निर्माण नहीं किया गया है। जिस कारण वर्षा होने के बाद यहां जल-जमाव एवं कीचड़ की स्थिति बन गई है। सड़क पर अत्यधिक फिसलन के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं आए दिन छोटी-बड़ी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। उधर ट्रक चालक वैशाली जिले के जंदाहा निवासी चंदन कुमार ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से चावल लेकर मोहिउद्दीननगर बाजार जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर पानी रहने के कारण ट्रक का चक्का गहरे गड्ढे में चला गया। घटना की सूचना पर विद्यापतिनगर थाना की डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




