Tragic Incident Three Children Drown in Pusa One Dead पूसा के खैरा चौर पोखर में तीन बच्चे डूबे, एक की मौत, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Incident Three Children Drown in Pusa One Dead

पूसा के खैरा चौर पोखर में तीन बच्चे डूबे, एक की मौत

पूसा के खैरा चौर स्थित पोखर में शुक्रवार को चार बच्चे स्नान करने गए, जिसमें से तीन बच्चे डूब गए। 9 वर्षीय शिवम कुमार की मौत हो गई जबकि दो अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 6 Sep 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
पूसा के खैरा चौर पोखर में तीन बच्चे डूबे, एक की मौत

पूसा। पूसा के वैनी थाना क्षेत्र के खैरा चौर स्थित एक पोखर में शुक्रवार को तीन बच्चे डूब गए। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे इलाजरत है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मृतक कुबौली राम पंचायत के (वार्ड 13) खैरा गांव निवासी भुकलू सहनी का 9 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार बताया गया है। जबकि इलाजरत बच्चों में दीपक कुमार सहनी का पुत्र सुभाष कुमार (12) एवं संजय सहनी का पुत्र चांद कुमार (9) शामिल है। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि चार बच्चे पोखर में स्नान करने गए। इस दौरान तीनों बच्चे पोखर में चले गए।

जबकि चौथा बच्चा गांव के गुड्डू सहनी का पुत्र राकेश कुमार (10)पोखर के किनारे बैठा था। इस क्रम में बच्चों को डूबता देख उसने शोर मचाना शुरू किया। आवाज पर आसपास से लोग दौरे और बच्चों को बचाने का प्रयास किया। इस क्रम में मौजूद लोगों ने तीनों बच्चों को पोखर से बाहर निकाल कर इलाज के लिए ले गए। इस दौरान एक बच्चे को मृत घोषित किया गया। इस संबंध में वैनी थाना अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि मृत बच्चे का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।