
बलान नदी में डूबे युवक का शव 28 घंटे बाद हुआ बरामद
संक्षेप: दलसिंहसराय के केवटा पंचायत सरकार भवन के पास बलान नदी के सीढ़ी घाट पर नहाते समय डूबे राहुल कुमार (20) का शव 28 घंटे बाद बरामद किया गया। रविवार को खोजबीन के दौरान अंधेरा होने पर काम रोक दिया गया था। शव...
दलसिंहसराय। केवटा में पंचायत सरकार भवन के पास स्थित बलान नदी के सीढ़ी घाट पर नहाने के दौरान रविवार को डूब गये राहुल कुमार (20) का शव करीब 28 घंटे बाद सोमवार को बरामद कर लिया गया। हालांकि स्थानीय नाविक एवं एसडीआरएफ की टीम ने रविवार को भी नदी के पानी में राहुल की तलाश की थी। लेकिन अंधेरा होने के बाद खोजबीन बंद कर देने से शव नहीं मिल सका था। सोमवार को घंटों तलाश के बाद शव बरामद होते ही सीढ़ी घाट पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। शव के पास परिजनों के चित्कार से सम्पूर्ण माहौल गमगीन बना था।

गमजदा ग्रामीण मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन घर के लाल को खो चुके परिजनों के आंसू रुक नहीं रहे थे। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से नदी घाटों पर सुरक्षा एवं चौकसी बढ़ाने के साथ ही स्थानीय स्तर पर गोताखोर की व्यवस्था करने की मांग की है। बाद में प्रारंभिक प्रक्रियाओं को पूरा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




