Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Drowning Incident Body of 20-Year-Old Rahul Kumar Recovered After 28 Hours
बलान नदी में डूबे युवक का शव 28 घंटे बाद हुआ बरामद

बलान नदी में डूबे युवक का शव 28 घंटे बाद हुआ बरामद

संक्षेप: दलसिंहसराय के केवटा पंचायत सरकार भवन के पास बलान नदी के सीढ़ी घाट पर नहाते समय डूबे राहुल कुमार (20) का शव 28 घंटे बाद बरामद किया गया। रविवार को खोजबीन के दौरान अंधेरा होने पर काम रोक दिया गया था। शव...

Tue, 7 Oct 2025 04:59 AMNewswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुर
share Share
Follow Us on

दलसिंहसराय। केवटा में पंचायत सरकार भवन के पास स्थित बलान नदी के सीढ़ी घाट पर नहाने के दौरान रविवार को डूब गये राहुल कुमार (20) का शव करीब 28 घंटे बाद सोमवार को बरामद कर लिया गया। हालांकि स्थानीय नाविक एवं एसडीआरएफ की टीम ने रविवार को भी नदी के पानी में राहुल की तलाश की थी। लेकिन अंधेरा होने के बाद खोजबीन बंद कर देने से शव नहीं मिल सका था। सोमवार को घंटों तलाश के बाद शव बरामद होते ही सीढ़ी घाट पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। शव के पास परिजनों के चित्कार से सम्पूर्ण माहौल गमगीन बना था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गमजदा ग्रामीण मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन घर के लाल को खो चुके परिजनों के आंसू रुक नहीं रहे थे। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से नदी घाटों पर सुरक्षा एवं चौकसी बढ़ाने के साथ ही स्थानीय स्तर पर गोताखोर की व्यवस्था करने की मांग की है। बाद में प्रारंभिक प्रक्रियाओं को पूरा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया।