Tragic Discovery Abducted Girl s Body Found in Bihar River तीन दिनों से अपहृत बच्ची की जमुआरी नदी में मिला शव, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Discovery Abducted Girl s Body Found in Bihar River

तीन दिनों से अपहृत बच्ची की जमुआरी नदी में मिला शव

उजियारपुर के बेलारी गांव से तीन दिनों से लापता 9 वर्षीय बच्ची शिवानी कुमारी का शव लोहागिर गांव की जमुआरी नदी से बरामद हुआ। बच्ची के पिता ने अपहरण की आशंका जताई थी। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 27 Dec 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on
तीन दिनों से अपहृत बच्ची की जमुआरी नदी में मिला शव

उजियारपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेलारी गांव से तीन दिनों से अपहृत बच्ची का शव शुक्रवार को लोहागिर गांव स्थित जमुआरी नदी से पुलिस ने बरामद किया। इसकी सूचना पर दर्जनों लोगों की भीड़ नदी तट पर जुट गई। इस संबंध में उजियारपुर एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम गायब हुई नौ वर्षीय दामोदर सहनी की पुत्री शिवानी कुमारी से संबंधित एक नामजद एफआईआर दर्ज कर तलाश जारी था। इसी दौरान बच्ची की लाश दो दिन बाद शुक्रवार को लोहागीर गांव से गुजर रही जमुआरी नदी स्थित पुल के पास मिली। उन्होंने बताया कि गुरुवार को दामोदर सहनी ने अपनी पुत्री का अपहरण करने की संभावना व्यक्त करते हुए पुलिस को आवेदन दिया था। शक के आधार पर बेलारी से ही एक ऑटो चालक सोनेलाल सहनी का पुत्र प्रमोद सहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान पुल के समीप बच्ची का शव बरामद किया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार शव को देखने से प्रथम द्रष्टया दुष्कर्म कर हत्या कर देने की आशंका प्रतीत हो रहा है। हालांकि सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।