Tragic Accident Cyclist Killed by Tractor in Chakmehasi ट्रैक्टर ने साइकिल सवार युवक को कुचला, मौत, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Accident Cyclist Killed by Tractor in Chakmehasi

ट्रैक्टर ने साइकिल सवार युवक को कुचला, मौत

चकमेहसी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक ट्रैक्टर द्वारा कुचले जाने से 38 वर्षीय साइकिल सवार संजीव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। युवक पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर पूसा का निवासी था और कल्याणपुर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 26 March 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर ने साइकिल सवार युवक को कुचला, मौत

चकमेहसी। चकमेहसी थाना क्षेत्र में कुशियारी से चकमेहसी मुख्य पथ के गंगापारण गांव के निकट मंगलवार की रात ट्रैक्टर ने कुचलकर एक साइकिल सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। युवक की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर पूसा निवासी राम सागर साह के पुत्र संजीव कुमार(38) के रूप में हुई है। वहीं युवक को कुचलने के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार मृत युवक कल्याणपुर ईख अनुसंधान में मजदूरी करता था। मंगलवार की शाम काम खत्म होने के बाद चकमेहसी थाना के सोरमार गांव में एक भोज में शामिल होने के बाद साइकिल से अपने घर पूसा हरपुर लौट रहा था। तभी सामने से आ रही एक अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद सूचना पर एसआई रामनाथ राय के नेतृत्व में टीम पहुंची। जिसके बाद परिजनो के पहुंचने पर कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर रात करीब साढ़े बारह बजे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया की परिजनों के आवेदन के आलोक में कारवाई की जाएगी। वैसे शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।