ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरराजद के बिहार बंद से जिले में ठप रहा आवागमन

राजद के बिहार बंद से जिले में ठप रहा आवागमन

राज्य सरकार की नयी खनन नीति के विरोध में गुरुवार को राजद के बिहार बंद का समस्तीपुर में मिला जुला असर रहा। राजद कार्यकर्ताओं ने जिले में जगह-जगह सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया। इस दौरान कई स्थानों...

राजद के बिहार बंद से जिले में ठप रहा आवागमन
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरFri, 22 Dec 2017 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार की नयी खनन नीति के विरोध में गुरुवार को राजद के बिहार बंद का समस्तीपुर में मिला जुला असर रहा। राजद कार्यकर्ताओं ने जिले में जगह-जगह सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया। इस दौरान कई स्थानों पर सड़क पर टायर जलाकर उन्होंने रोष जताया। हालांकि बंद का बाजार पर आंशिक असर रहा। शहर की अधिकांश दुकानें खुली रही।

बंद को लेकर राजद के जिलाध्यक्ष विनोद राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुबह नौ बजे ही डीएम आवास के सामने सड़क जाम दिया था। इससे समस्तीपुर से पटना व दरभंगा जाने वाली मुख्य पथ पर यातायात ठप हो गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खनन नीति एवं बढ़ते अपराध के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इधर, राजद कार्यकर्ताओं की एक टोली ने शहर में जुलूस भी निकाल और दुकानों को बंद कराया। हालांकि जुलूस के गुजरते ही दुकानदारों ने फिर दुकानें खोल ली। अपराह्न बाद राजद नेताओं ने नगर थाना में गिरफ्तारी भी दी। सड़क जाम के दौरान पूर्व मंत्री व उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता, शहर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन, पूर्व विधायक रामाश्रय सहनी, रामचंद्र सिंह निषाद, पूर्व एमएलसी रोमा भारती, प्रदेश नेता फैजुर रहमान फैज, युवा राजद के जिलाध्यक्ष अमरेश राय, रेणु राज, जिला पार्षद व राजद के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य संजीव कुमार राय, जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, अरबिंद कुमार शर्मा, हर्ष आनंद, अनिल कुशवाहा, दिपक यादव, मुकेश कुमार, हीरा सिंह कुशवाहा, फैजूर रहमान, मो. अरमान सदरी, रामविनोद पासवान, पप्पू यादव, मन्नू पासवान, उमेश प्रसाद यादव, कमलाकांत राय, विजय कुशवाहा, विजय यादव, विशुनी राय, रामुकुमार राय, जयलाल राय, श्ररनी झा, प्रमोद पंड़ित, नवीन कुमार, महफूज आलम सोनू, लालबाबू राय, ओमप्रकाश, विशाल, शिवचन्द्र राय, गणेश राय, जिा पार्षद रंजन पासवान, अशोक साह, संतोष राय, विश्वनाथ राम, जितन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।

सड़क पर कम दिखे वाहन : बिहार बंद के कारण गुरुवार को सड़कों पर वाहनों का परिचालन नगण्य रहा। सवारी गाड़ी से लेकर निजी वाहनों की संख्या भी बहुत कम थी। जिसके कारण विभिन्न स्थानों की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी मशक्कत

करनी पड़ी। शहर के कर्पूरी बस पड़ाव से भी पटना, बेगूसराय, दरभंगा सहित अन्य स्थानों के लिये बसें नहीं खुल पायी थी। जिसके कारण यात्रियों को घंटों बस पड़ाव में समय बिताना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें