ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरमिट्टी की मोटी परत ने सड़क व नाला को किया जाम

मिट्टी की मोटी परत ने सड़क व नाला को किया जाम

समस्तीपुर। शहर के वार्ड दो में राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय (गंडक नदी बांध से...

मिट्टी की मोटी परत ने सड़क व नाला को किया जाम
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरMon, 25 Oct 2021 08:51 PM
ऐप पर पढ़ें

समस्तीपुर। शहर के वार्ड दो में राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय (गंडक नदी बांध से सटे) समस्तीपुर पूसा मुख्य सड़क को जोड़ने वाली मुहल्ले की सड़क पर बिछी मिट्टी की मोटी परतों ने आम लोगों के सुलभ आवागमन को महीनों से बाधित कर रखा है। इससे सड़क किनारे से निकली पुरानी नाली भी जाम हो चुकी है। नाली के अंदर भी मिट्टी जम गई है। नाला जाम की वजह से घरों के अंदर की नालियों से पानी भी इस नाले में नहीं निकलने से जलजमाव की हालत से लोग लगातार जूझ रहे हैं। सड़क पर बिछी इस मिट्टी की पड़तों पर हर दो कदम पर गड्ढे हैं। वाहनों को भी आवाजाही करने में काफी दिक्कत होती है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ शिक्षकों को स्कूल तक पहुंचने व घरों को लौटने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। यह स्कूल दो स्कूलों का सम्मिश्रण है। एक राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय है जहां छठी से आठवीं क्लास तक के करीब 400 बच्चे पढ़ते हैं। दूसरा स्कूल प्राइमरी मकतब है जहां भी पहली से पांचवीं क्लास के लगभग इतने ही बच्चे पढ़ते हैं। ये सभी बच्चे विभिन्न मुहल्लों व आसपास के गांवों से पहुंचते हैं। इस विकट समस्या के कारण बच्चे स्कूल आने से भी कतराते हैं। स्कूल से सटे गंडक बांध के चौड़ीकरण के कारण यहां डाली गई नई मिट्टी के बरसात में कट कर बहने के कारण सड़क व नालियों की ये हालत हो गई है। एक बार स्थानीय लोग जमी मिट्टी को काट कर हटाते भी हैं तो अधिक बारिश होते ही फिर पहले जैसी स्थिति ही बन जाती है। इसबार की पूरी बरसात में तो लोगों को जल जमाव की वजह से लगातार नारकीय स्थिति से ही जूझना पड़ा है। परेशान लोगों ने बताया कि इतनी गंभीर समस्या इस मुहल्ले में महीनों से बनी हुई है फिर भी न जिला प्रशासन को इसकी सुधि है न नगर निगम प्रशासन को ही। कई बार लोगों ने नगर निगम व जिला प्रशासन में भी इसकी शिकायत की फिर भी समस्या का हल नहीं किया गया। आज हो जाएगा, कल हो जाएगा का वहां से आश्वासन मिलता रहा। वार्ड पार्षद नजीमा खातून व पूर्व वार्ड पार्षद सेराज अंसारी ने बताया कि इस वार्ड के वार्ड जमादार की जानकारी में भी यह समस्या रहने पर भी उन्होंने समस्या के हल कराने में कभी रुचि ही नहीं दिखाई। जबकि उनकी की जिम्मेदारी है वे नगर निगम प्रशासन की जानकारी में इस समस्या को देकर हल कराने का।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें