ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरखाद की अधिक कीमत लेने वाले दुकानदारों पर होगी प्राथमिकी

खाद की अधिक कीमत लेने वाले दुकानदारों पर होगी प्राथमिकी

प्रखंड के पंचायत समिति भवन के सभागार में मंगलवार को बीएओ श्रवण कुमार की अध्यक्षता में उर्वरक विक्रेताओं की बैठक...

खाद की अधिक कीमत लेने वाले दुकानदारों पर होगी प्राथमिकी
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरTue, 03 Aug 2021 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

विद्यापतिनगर प्रखंड के पंचायत समिति भवन के सभागार में मंगलवार को बीएओ श्रवण कुमार की अध्यक्षता में उर्वरक विक्रेताओं की बैठक हुई। इसमें विक्रेताओं को निर्धारित कीमत पर उर्वरक बिक्री करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही दुकान का बोर्ड, पॉश मशीन, मूल्य तालिका, स्टॉक पंजी, विक्रय पंजी, आदि को अद्यतन रखने व उर्वरक की बिक्री हर हाल में उचित मूल्य पर बेचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसानों से अधिक कीमत लेने की शिकायत मिलने पर संबंधित दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक मधुकर श्लोक, नितेश कुमार, चंदन कुमार, किसान सलाहकार अमरनाथ झा, उषा कुमारी उर्वरक विक्रेता संघ के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार राय, विजय कुमार, उदय कुमार, अमरनाथ महतो, अनिल कुमार, परमहंस राय आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें