ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरनगर निगम में रिकार्डों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था नहीं

नगर निगम में रिकार्डों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था नहीं

समस्तीपुर नगर परिषद से उत्क्रमित होकर नगर निगम बनने के महीनों गुजर जाने के बावजूद कार्यालय में रिकार्डों को सुरक्षित रखने की अब तक कोई ठोस व्यवस्था...

नगर निगम में रिकार्डों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था नहीं
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरThu, 02 Dec 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

समस्तीपुर नगर परिषद से उत्क्रमित होकर नगर निगम बनने के महीनों गुजर जाने के बावजूद कार्यालय में रिकार्डों को सुरक्षित रखने की अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। इससे कार्यालय में जहां तहां जरूरी कागजात बिखरे रहते हैं। गौरतलब है कि कार्यालय में विभिन्न तरह की सामग्री की खरीदारी पर करोड़ों रुपये जरूर खर्च हैं। लेकिन जरूरत की सामान की खरीदारी की ओर किसी का ध्यान नहीं है। नगर निगम कार्यालय के कर विभाग के कार्यालय में रिकार्डों के रखरखाव की हालत इसका बयां करने को काफी है। इस कार्यालय में जरूरी रिकार्ड अस्त व्यस्त स्थिति में जहां तहां बिखरे पड़े हैं। कई रिकार्ड प्लास्टिक के बोरों में जैसे तैसे बंद कर फर्श पर ही रखे हुए हैं। वहीं कई रिकार्ड खुले में फर्श पर रखे हुए हैं जिसे दीमक व चूहे अपना शिकार बना रहे हैं। असुरक्षित रखरखाव के चलते यहां के कई जरूरी रिकार्ड सड़ गल कर नष्ट हो रहे हैं। इन्हें स्पष्ट रूप से पढ़ने में भी दिक्कत है। इन रिकार्डो में से जरूरत पड़ने पर अगर कभी भी कोई जरूरी कागजात व दस्तावेज की प्रति की मांग कोई कर दे अथवा किसी संबंधित मामले की जांच हो जाय तो उन्हें सही हालत में उपलब्ध कराना मुश्किल होगा। इस विभाग में शहर के करदाताओं के रिकार्ड, रसीद के वाल्यूम, सैरातों की बंदोबस्ती, कर्पूरी बस पड़ाव के अलावा विभागीय कई पुराने कागजात रखे हुए हैं। कई तो कुछ अलमीरा में रखे हुए हैं तो कई को सुरक्षित रखने के लिए अलमीरा नहीं है। कर दारोगा भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अलमीरा की मांग उन्होंने की बहुत पहले की थी जो नहीं मिला। इसके कारण इन सारे रिकार्डों को बोड़ों में बंद कर व फर्स पर रखने की विवशता है। इस मांग को फिर याद दिला दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें