ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरडिजिटल इंडिया से बदल रहा काम का तरीका

डिजिटल इंडिया से बदल रहा काम का तरीका

समस्तीपुर | हिन्दुस्तान संवाददाता

डिजिटल इंडिया से बदल रहा काम का तरीका
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरWed, 03 Jul 2019 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

समस्तीपुर | हिन्दुस्तान संवाददाताडिजिटल इंडिया के चौथी वर्षगांठ पर एनआईसी सभाकक्ष में आईटी प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी लोगों को दी गयी। डीएम चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीआईओ आशुतोष नंदन सिंह एवं एडीआईओ मनीष कृष्ण ने केंद्र, राज्य व जिला स्तरीय आईटी प्रोजेक्ट की जानकारी दी। डीआईओ ने बताया कि डिजिटल इंडिया पर मिशन मोड से काम किया जा रहा है। लोगों में कार्य करने के तरीके में भी बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट में आरटीपीएस काउंटर पर सर्विस प्लान के तहत ईडब्ल्यूएस व ई लाभार्थी जोड़ा गया है। ईडब्ल्यूएस के तहत आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को प्रमाण पत्र दिया जाता है। जबकि ई लाभार्थी के तहत किसी भी प्रकार के पेंशनभोगी लाभुकों को एक बार में पेंशन की राशि उसके खाते में भेज दी जायेगी। इसके लिये दो लाख पचास हजार का डाटा बेस भी तैयार किया गया है। केंद्र स्तरीय कार्यक्रम के तहत परिवहन विभाग में वाहन व सारथी सॉफ्टवेयर के तहत कार्य चल रहा है। वाहन में किसी भी प्रकार के निबंधन के लिये ऑन लाइन आवेदन दिया जाता है तो सारथी के तहत ड्राइविंग लाईसेंस के लिये आवेदन किया जाता है। वहीं सिविल कोर्ट में ई कोर्ट प्रोजेक्ट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी केस का अपडेट देख सकता है। साथ ही संबंधित वकील के मोबाइल पर तारीख का मैसेज भी जाता है। एनडीएसी के तहत जिले के सभी आर्म्स धारक का डाटा बेस ऑन लाइन किया गया है, जिसका एक यूनिक नंबर लाइसेंसधारी को दिया गया है। वहीं जिला स्तरीय में आईसीडीएस में आंगन एप व आंगन निधि, ऑन लाइन म्यूटेशन व ऑन लाइन रेंट को भी चालू किया गया है। इससे लोग अपने घर बैठे ही ऑन लाइन कार्य को कर देते हैं। इसके लिये कार्यालयों का चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें