136 की स्पीड से नये रेललाइन पर दौड़ी ट्रेन
कोलकाता सर्किल के सीआरएस एस मित्रा ने बुधवार को रेल अधिकारियों की टीम के साथ समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड में किशनपुर और थलवारा के बीच नयी डबल रेल लाइन...
समस्तीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोलकाता सर्किल के सीआरएस एस मित्रा ने बुधवार को रेल अधिकारियों की टीम के साथ समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड में किशनपुर और थलवारा के बीच नयी डबल रेल लाइन का निरीक्षण किया। ट्राली पर सवार सीआरएस व अधिकारियों की टीम ने उन्होंने किशनपुर से रामभद्रपुर और हायाघाट से थलवारा तक रेलवे लाइन का गहन निरीक्षण किया। सीआरएस ने डीआरएम आलोक अग्रवाल एवं कंस्ट्रकशन विभाग व ब्रांच अधिकारी के साथ ब्रिज, ट्रैक, लेवल क्रॉसिंग, अंडर पास, इलेक्ट्रिफिकेशन आदि का गहन जायजा लिया। इस दौरान लेवल क्रॉसिंग एवं अंडर पास के संबंध में सीआरएस ने कई आवश्यक निर्देश दिया।
इसमें से कई कार्य तत्काल पूरा किया गया। निरीक्षण में सीआरएस ने रामभद्रपुर, हायाघाट व थलवारा स्टेशन कक्ष में कंट्रोल रुम, स्वीच रुम आदि का भी जायजा लिया। इसके बाद थलवारा से रामभद्रपुर के बीच 136 की स्पीड में ट्रेन का स्पीड ट्रायल लिया गया। सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल होने के बाद अधिकारियों ने संतोष जताया। दिन भर चले निरीक्षण कार्य में डीआरएम आलोक अग्रवाल के अलावे सीईई पीके चक्रवर्ती, सीई अखिलेश कुमार, सीईओ कंस्ट्रक्शन पीके गोयल, डिप्टी सीई रीतेश कुमार, सीनियर डीईएन कोर्ड आरएन झा, सीनियर डीईएन वन वीके गुप्ता, सीनियर डीईई ओपी आशुतोष झा, सीनियर डीईईजी प्रवीण कुमार, सीनियर डीईई टीआरडी भीम सिंह, सीएसटी पीके सुमन, सीनियर डीएसओ प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
